Hello friends 🤗
#Google pay
(✷‿✷)
 |
| Google pay |
आज के इस आर्टिकल मैं आज मैं आपको एक नया अकाउंट खोलना सिखाऊंगा गूगल पे पर।
Google pay क्या है?
Google pay एक ऐसा App है जो upi के द्वारा पैसों का लेन देन करता है । यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है online money transaction के लिए ।
Google pay क्यों कहा जाता है ?
आसान भाषा मैं कहे तो इसको Google के द्वारा बनाया गया है । इसलिए इसको google के द्वारा Google pay नाम दिया गया है ,पहले इसका नाम Google tej था, जो वक्त के साथ साथ बदल गया । Google एक बहुत ही अच्छा 🔎 सर्च इंजन है । Google एक बहुत बड़ी कंपनी है , जो लगभग हर देश मैं अपनी servises , user को provide करती है
^_________^^_________^^_________^^_________^
How to create a Google Pay account
(✷‿✷)(✷‿✷)(✷‿✷)(✷‿✷)(✷‿✷)(✷‿✷)
Google pay मैं account बनाने के लिए सबसे पहले आपको simply , playstore से इसको डाउनलोड करना होगा । इसके लिए मेने आपको नीचे link भी दिया हुआ है । जिस पर आप tap करके डायरेक्ट playstore से download कर सकते है ।
आप यहां से 👇 डाउनलोड कर सकते है । 🙋 Click now👉
Google pay
Download हो जाने के बाद simply आपको उस मोबाइल नंबर से login करना है जो कि आपने किसी बैंक खाते मैं दिया हुआ है । यानी की आपका यह मोबाइल नंबर किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है । जिससे की आप उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग (net banking) की service का इस्तेमाल कर सके ।
अब नंबर लिखने के बाद मैं आपके पास एक OTP आएगा
जिसको भरने के तुरंत ही पलों मैं आपका Google pay
पर एक नया अकाउंट खुल जाएगा ।
#Add e-mail id 📨
Google pay पर login होने के बाद आप इसमें अपनी एक e-mail 📩📨 I'd भी लिख सकते है।
इसका फायदा ये होगा की जब भी आपके अकाउंट से कोई भी या किसी भी तरह का transaction होता है तो आपको तुरंत ही इस e-mail id पर एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा । इस id मैं आपको हर तरह की जानकारी दी जाती है जैसे की कितने रुपए किस समय कहा पर किसके खाते मैं जमा किए गए या किसके खाते से कितने रुपए निकाले गए । इस तरह की सभी जानकारी आपको e-mail के द्वारा और SMS के द्वारा मिलती रहेगी । ताकि आप अपने Google pay के साथ हर समय update रह सके।
#How to add bank account on Google pay
अब आपको बस अपने Google pay app मैं एक बैंक अकाउंट को add करना होगा ।
अगर आपको कोई भी option ना मिले bank account add करने का तो इसका भी एक solution है
आप किसी को भी कुछ पैसे send करके देखिए
जब आप पैसे send करते है , तभी आपको एक popup
देखने को मिलेगा जिसमे लिखा होगा Add bank account
आपको simply अब इस popup मै अपना वो बैंक अकाउंट add करना है जिस bank मैं आपका यह मोबाइल नंबर हो जो आपने गूगल पे मैं login किया है।
आशा है ,
अब आपका bank account भी add हो गया होगा ।
तो congratulation$ 🙋😀
अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से अपनी बैंक अकाउंट की किसी भी तरह की transaction को कर सकते है ।
Google pay के क्या क्या फायदे है ।
आपको अभी तक यह तो पता लग ही गया होगा की Google pay online transaction के लिए एक बेहतर विकल्प है।
इसलिए इसके बहुत सारे फायदे है।
लेकिन आपकी संतुष्टि के लिए चलिए इसके कुछ फायदे भी देख ही लेते है ।
1. इसकी सहायता से आप किसी को भी अपने बैंक से पैसे भेज सकते है और किसी से भी अपने बैंक मैं पैसे मंगा सकते है ।
2. आप अपना और किसी दूसरे का मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है ।
3. अब तो आप अपना बिजली का बिल भी घर बैठे ही जमा कर सकते है इसकी सहायता से ।
4.जब आप अपने मोबाइल का रिचार्ज करवाते हो तो आपको बाहर जाना पड़ता था। इससे आपका कीमती समय भी ऐसे ही बीत जाता था ।
अब जैसा की आप घर पर ही रिचार्ज कर सकते है , तो इससे आपका कीमती समय तो बचता ही है । आपको बाहर भी नही जाना पड़ता ।
5. और इसी के साथ साथ आपको Google pay बहुत सारे reward'$ भी देता है , और साथ ही साथ आपको cashback भी मिलता है ।
इससे आपका कीमती समय और पैसा दोनो बचते है । 🥳
तो दोस्त ये था एक बहुत अच्छा तरीका Google pay मै नया account create करने का
आपका नया google Pay aacount बन गया है
मुझे आशा है की आपको सब कुछ समझ मैं आगया होगा ।
अगर आपके मैने किसी भी तरह का कोई सवाल और है
,तो आप मुझे नीचे comment मैं लिखकर बता सकते है ।
और इसी के साथ साथ आपसे एक request है की आप मुझे
Please 🥺follow🤗 जरूर करना क्योंकि ताकि हम दोनो कोई भी सवाल एक दूसरे से कभी भी discuss कर सके
Google pay download here👇
अगर आप किसी और topic पर पढ़ना चाहते है तो आप मुझे comment मैं बता सकते है ।
Please
Follow Me 🤗
^_________^^_________^^_________^^_________
Comments
Post a Comment